विश्व का भूगोल | पृथ्वी और उसका सौर्यिक संबंध | prathvi or uska sauryik sambandh

 

पृथ्वी और उसका सौर्यिक संबंध 

पृथ्वी और उसका सौर्यिक संबंध

पृथ्वी हमारे सौरमंडल का एक अद्वितीय ग्रह है, जो सूर्य के चारों ओर अपनी कक्षा में घूमता है। इसका सूर्य से संबंध अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यही संबंध पृथ्वी पर जीवन, ऋतुओं, दिन-रात और जलवायु जैसी घटनाओं को नियंत्रित करता है।

1. सौरमंडल में पृथ्वी का स्थान

पृथ्वी सूर्य से तीसरे स्थान पर स्थित ग्रह है। यह सूर्य से लगभग 15 करोड़ किलोमीटर (1 खगोलीय इकाई) की दूरी पर स्थित है। इस दूरी के कारण पृथ्वी पर न तो अधिक गर्मी है और न ही अत्यधिक ठंड, जिससे जीवन के लिए उपयुक्त परिस्थितियाँ बनी रहती हैं।

2. पृथ्वी की गति

पृथ्वी दो प्रकार की गतियाँ करती है:

  • घूर्णन (Rotation): पृथ्वी अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व की दिशा में घूमती है। इसे घूर्णन कहते हैं। यह गति लगभग 24 घंटे में पूरी होती है, जिससे दिन और रात होते हैं।
  • परिक्रमण (Revolution): पृथ्वी सूर्य के चारों ओर अंडाकार (Elliptical) कक्षा में घूमती है। एक परिक्रमण में पृथ्वी को लगभग 365 दिन 6 घंटे लगते हैं, जिससे एक वर्ष बनता है।

3. झुकाव और ऋतुएँ

पृथ्वी का अक्ष 23.5 अंश झुका हुआ है। इस झुकाव और परिक्रमण के कारण ही पृथ्वी पर विभिन्न ऋतुएँ आती हैं, जैसेगर्मी, सर्दी, वर्षा और वसंत।

4. सूर्य से मिलने वाली ऊर्जा

सूर्य से पृथ्वी को जो ऊर्जा प्राप्त होती है, वह जीवन के लिए अत्यावश्यक है। यह ऊर्जा प्रकाश और ताप के रूप में मिलती है, जिससे पौधे प्रकाश संश्लेषण करते हैं, मौसम बनते हैं, जलवायु निर्धारित होती है और जीव-जंतु जीवित रह पाते हैं।

5. गुरुत्वाकर्षण बल का प्रभाव

सूर्य का गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी को अपनी कक्षा में बनाए रखता है। यदि यह बल न हो, तो पृथ्वी अंतरिक्ष में इधर-उधर चली जाएगी और जीवन संभव नहीं रहेगा।

महत्वपूर्ण बिंदु

v  वो काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी के प्रकाशित और अप्रकाशित भाग को बाँटती है, क्या कहलाती है -- प्रकाश चक्र

v  पृथ्वी के परिभ्रमण की दिशा क्या है -- पश्चिम से पूर्व

v  जिस कक्षा में पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है, वह किस आकार की है -- दीर्घवृत्तीय

v  सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी न्यूनतम कब होती है -- 3 जनवरी को

v  इस स्थिति को क्या कहते हैं -- उपसौरिक या उपसौर (Perihelion)

v  यह दूरी कितनी है -- 9.15 करोड़ मील

v  सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी अधिकतम कब होती है -- 4 जुलाई को

v  इस स्थिति को क्या कहते हैं -- अपसौरिक या अपसौर (Aphelion)

v  यह दूरी कितनी है -- 9.45 करोड़ पील

v  उपसौरिक एवं अपसौरिक को मिलाने वाली काल्पनिक रेखा कहाँ से गुजरती है -- सूर्य के केंद्र से

v  इस काल्पनिक रेखा को क्या कहते हैं -- एपसाइड रेखा

v  अक्षांश क्या है -- ग्लोब पर खींची गई क्षैतिज काल्पनिक रेखा

v  भूमध्य रेखा के उत्तर या दक्षिण में किसी स्थान पर दी गई कोणीय दूरी क्या कहलाती है -- अक्षांश

v  भूमध्य रेखा के अतिरिक्त कौन-सी अक्षांश रेखा पृथ्वी को दो बराबर भागों में बांटती है -- कोई नहीं

v  विषुवत् रेखा तथा किसी अन्य स्थान के बीच पृथ्वी के केंद्र पर बने कोण को क्या कहते हैं --अक्षांश कोण

v  शून्य अंश की स्थिति से किसे माना जाता है -- विषुवत् रेखा को

v  विषुवत् रेखा से उत्तर की ओर बढ़ने वाली कोणिक दूरी को क्या कहते हैं -- उत्तरी अक्षांश

v  विषुवत् रेखा से दक्षिण में बढ़ने वाली दूरी को क्या कहते हैं -- दक्षिणी अक्षांश

v  इसकी अधिकतम सीमा पर क्या है ध्रुव

v  दो अक्षांशों के बीच की दूरी (क्षेत्रफल) को किस नाम से जाना जाता है -- जोन (Zone)

v  दो अक्षांशों के मध्य की दूरी कितनी होती है -- 111 किमी

v भूमध्य रेखा के उत्तर में 23(1/2)अक्षांश को क्या माना गया है -– कर्क रेखा

v  भूमध्य रेखा के दक्षिण में 23(1/2) अक्षांश को क्या माना गया है -- मकर रेखा

v  ग्लोब पर खींची जाने वाली ऊर्ध्वाधर काल्पनिक रेखा को क्या कहा जाता है -- देशांतर

v  ये रेखाएँ कहाँ मिलती हैं -- उत्तरी तथा दक्षिणी ध्रुव पर एक बिंदु पर

v  ग्रीनविच वेधशाला से गुजरने वाली रेखा को क्या माना गया है --देशांतर

v  इसके बाईं ओर की रेखाएँ क्या कहलाती हैं -- पश्चिमी देशांतर

v  इसके दाहिनी ओर की रेखाएं क्या कहलाती हैं - पूर्वी देशांतर

v  दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी को किस नाम से जाना जाता है -- गोरे (Gore)

v  शून्य अंश अक्षांश एवं शून्य अंश देशांतर कहाँ काटती है -- अटलांटिक महासागर में

v  66(1/2)  दक्षिणी अक्षांश को क्या कहते है -- अंटार्कटिक वृत्त

v  वह काल्पनिक रेखा जो भूमध्य रेखा को समकोण पर काटती है, क्या कहलाती है -- देशांतर

v  देशांतर की सबसे अधिक दूरी कहाँ होती है -- विषुवत रेखा पर

v  कुल अक्षांशों की संख्या कितनी है --180

v  कुल देशांतरों की संख्या कितनी है -- 360

v  विषुवत रेखा के समानांतर कल्पित रेखाओं को क्या कहते हैं -- अक्षांश रेखा

v  पृथ्वी के उत्तरी व दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है -- देशांतर रेखा

v  पृथ्वी 1 घंटे में कितने देशांतर घूम लेती है -– 15

v  दक्षिणी ध्रुव का अक्षांश क्या है -- 90°

v  दो स्थानों के देशांतर में 1% का अंतर होने पर उनके समय में कितना अंतर होगा -- 4 मिनट का

v  विश्व का कौन-सा नगर भूमध्य रेखा के सबसे निकट है -- सिंगापुर

v  भूमध्य रेखा की ओर जाने पर देशांतरों के बीच की दूरी पर क्या प्रभाव पड़ता है -- बीच की दूरी बढ़ती है

v  सूर्य के उत्तरायण और दक्षिणायन की सीमा को क्या कहते हैं --  संक्रांति

v  सूर्य कर्क रेखा [23(1/2) – N] पर लंबवत् किस दिन होता है -- 21 जून को

v  सूर्य मकर रेखा पर लंबवत किस दिन होता है -- 22 दिसंबर को

v  जब सूर्य की किरणें विषुवत् रेखा पर लंबवत् पड़ती हैं और सर्वत्र दिन एवं रात बराबर होते हैं, क्या कहलाता है -- विषुव (Equinox)

v  संपूर्ण पृथ्वी पर दिन एवं रात कब बराबर होते हैं -- 22 सितंबर एवं 21 मार्च को

v  शरद् विषुव (Autumnal Equinox) किस दिन को कहा जाता है -- 22 सितंबर को

v  वसंत विषुव (Vernal Equinox) किस दिन को कहा जाता है -- 21 मार्च को

v  सूर्य ग्रहण का क्या कारण है -- चंद्रमा के सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाने के कारण

   सूर्य का दिखाई न देना

v  जब सूर्य का एक भाग छिप जाता है तो इसे क्या कहते हैं -- आंशिक सूर्य ग्रहण

v  जब पूरा सूर्य ही कुछ क्षणों के लिए छिप जाता है तो उसे क्या कहते हैं- पूर्ण सूर्य ग्रहण

v  पूर्ण सूर्य ग्रहण हमेशा कब होता है -- अमावस्या (New Moon) को

v  चंद्र ग्रहण कैसे होता है -- जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है तो पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है जिससे चंद्रमा दिखाई नहीं देता है

v  चंद्र ग्रहण हमेशा कब होता है -- पूर्णिमा (Full Moon) को

v  चंद्रमा और पृथ्वी के कक्षा पथ में कितने डिग्री का अंतर होता है -– 5 का

v  पूर्व की ओर बढ़ने पर प्रत्येक देशांतर का समय पर क्या प्रभाव पड़ता है -- 4 मिनट बढ़ जाता है

v  पश्चिम की ओर बढ़ने पर प्रत्येक देशांतर का समय पर क्या प्रभाव पड़ता है -- 4 मिनट घट जाता है

v  पृथ्वी की मध्य सतह से होकर जाने वाली अक्षांश रेखा को क्या कहते हैं -- विषुवत् रेखा

 

 भारतीय संविधान के बारे में

इतिहास के बारे में

भूगोल  के बारे में


Shailesh Shakya 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.